छुट्टी पर एप्लीकेशन लिखने का सबसे आसान तरीका Chutti Par Application Hindi Mai

Chutti Par Application Hindi Mai किस तरह लिखा जाए आज इस लेख में हम जानने वाले हैं। कही बार हमे काम की वजह से बाहर गांव जाना पड़ता है या अन्य कोई भी कारण होता है तब हमे छुट्टी की बहुत जरूरत होती हैं।

लेकिन हमें समझ में नहीं आता है कि हम किस तरह छुट्टी का एप्लीकेशन लिखे। अगर आप भी परेशान है की किस तरह chutti ke liye application लिखे तो चलिए जानते हैं।

Chutti Par Application Hindi Mai

सेवा में
DATE
श्रीमान प्रधानाचार्य
(विद्यालय नाम)
(स्थान)

विषय – 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा का छात्र / छात्रा हूँ। कल रात से मेरी तबियत अधिक खराब है, मुझे बहुत तेज बुखार हो गया है। डॉक्टर ने कहा है कि मुझे वायरल फीवर हो गया है, इसलिए कम से कम तीन दिन घर पर ही आराम करना चाहता हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे उदिन (24.04.24 से 26.04.24) तक का अवकाश देने कृपा करे में सदैव आपका आभारी

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
दिनांक –

स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (School Leave Application)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, नूतन विद्यालय, पुणे।

विषय-छुट्टी के लिए अवेिदन पत्र

महोदय, ‘सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। दिनांक 24 अप्रैल 2024 की मेरी बहन की शादी है। शादी के लिए मुझे अपने परिवार के साथ नासिक जाना है। इस अवसर पर मेरा भी कार्यक्रम में व्यस्त रहना स्वाभाविक है। इसलिए मैं 21.02.2024 से 25.02.2024 तक विद्यालय नहीं आ सकूँगा।

अतः आप मुझे 21.02.2024 से 25.02.2024 तक तीन दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम
कक्षा
अनुक्रमांक

बुखार के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश प्रार्थना पत्र | Holiday application because of fever in Hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी
डी. ए. वी. स्कूल
मुंबई

विषय- बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय
सविनय निवेदन है कि कल शाम को सरदी लगने के कारण मुझे ज्वर हो गया था और अभी तक उतरा नहीं है। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। कृपा करके मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें

धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
दिनेश वर्मा
कक्षा 6 बी

Chutti Par Application Hindi Mai
Chutti Par Application Hindi Mai

Chutti Ke Liye Application in Hindi English

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, सरस्वती विद्या मन्दिर, सिद्धार्थनगर।

विषय : दो दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय, ‘सविनय निवेदन है कि मुझे दो दिनों से बुखार है। डॉक्टर ने मुझे दवा दी है और आराम करने के लिए कहा हैं, इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

अत: आप से निवेदन है कि मुझे 20/07/2024 से 21/07/2024 तक दो दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राजू कुमार
कक्षा :
अनुक्रमांक

(इंग्लिश में छुट्टी की एप्लीकेशन) Chutti Ke Liye Application in English

To
The principal.
D.A.V Public school.
Nasha, Sheohor.

Sub: Application for fever.

Dear Sir,
Respectfully. I beg to say that I have been suffering from fever since last night. So, I can not attend the class. Kindly grant me leave for three days. from 27-11-2021 to 30-11-2021.

Your obident
Name –
Class –
Roll No –

School Leave Application In Hindi

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय श्री नवोदय उच्च विद्यालय राँची झारखण्ड

विषय :- बिमारी के संबंध में तीन दिन कि छुट्टी

महाशय,
सविनय निवेदन यह हैं कि मुझे पिछले रात से बुधवार हो गया है, जिस कारण मैं राज जिस कारण 21 जून से 23 जून तक स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

अत: आपसे निवेदन हैं कि आप मुझे 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। मैं आपका सदा अभारी रहूँगी।

आपकी आज्ञाकारी छात्र
नाम :
क्लास :
रॉल न. :

Chutti Par Application

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको सचमे अच्छी लगी है तो प्लीज हमारे बाकी पोस्ट को भी एक बार देख लेने आपको इन्फॉर्मेशन का भंडार मिल जायेगा।

यह भी पढ़े :- स्कूल में पढ़ाने हेतु आवेदन पत्र – how to write application for teacher job in school in hindi

Join Telegram