राशन कार्ड कैसे निकाले How to apply ration card

आज में आपको राशन कार्ड कैसे निकालेHow to apply ration card – check ration card status. इन सबके बारेमें बताने वाला हु. तो आईये जानते है. राशन कार्ड कैसे निकाले. How to apply ration card – check ration card status.

वैसे तो Ration Card बहुत से कामो के लिये इस्तेमाल किया ज्याता है. राशन कार्ड एक महनत्व पूर्ण दस्तावेज है. राशन कार्ड का उपयोग किन कामो के लिये होता है आईये जानते है.

किन कामो के लिये राशन कार्ड लगता है

  • LPG गैस कनेक्शन खोलने के लिये.
  • Voter id बनवाने के लिये.
  • Bank account खोलने के लिये.
  • Passport बनवाने के लिये.
  • Driving licence बनवाने के लिये.
  • Pan card बनवाने के लिये
  • और भी कही सारे कामो के लिये Ration Card उपयोगी है.

राशन कार्ड बनवाने के लिये क्या जरुरी है

  • राशन कार्ड बनवाने के लिये आप भारत के नागरीक होना जरुरी है.
  • आप एक ही राज्य का Ration Card बनवा सकते है. अगर आपका पहले से ही किसी राज्य का Ration Card. हो तो आप दूसरा राशन कार्ड नहीं खुलवा सकते
  • अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको अपने माता पिता के ration card. में शामिल होना पड़ता है. और 18 से कम की उमर में आप अपना राशन कार्ड नहीं बनवा सकते.
  • एक परिवार में एक हि राशन कार्ड होता है. जो की उस परिवार का मुखिया होता है.

राशन कार्ड कैसे निकाले How to apply ration card

आप किसी भी राज्य में हो आप अपना राशन कार्ड निकाल सकते है. आज में आपको सभी राज्यों के ration card किस तरह से निकाले ज्याते है इसके बारेमे बाताउंगा इसलिये चिंता करने की कोई बात नहीं. सिर्फ आपको इस पोस्ट को एंड तक ध्यान से पड़ना है. तो आईये शुरू करते है.

  • राशन कार्ड निकलने के लिये आपको सबसे पहले Play store से एक App Download करनी है.
  • जिसका नाम है Ration Card List
  • इसे आप सर्च करके डाउनलोड कर ले.
  • डाउनलोड होने के बाद आप इस App को install कर ले.
  • आपको App ओपन करते ही अलग अलग राज्यों के नाम देखाई देंगे.
  • आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है.
  • click करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा.
  • यहाँ आपको अपनि जानकारी भर देनि है.
  • और सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है.
  • सबमिट करते ही आपको अपने शेत्र के सभि ration card धारक के नाम दिखयी देंगे
  • कुछ ही देनो बाद आपको अपना भी नाम यहाँ देखाई देगा.
  • आप वहा से भी अपना Ration Card Download कर सकते है.

Check ration card status

अपने राशन कार्ड को अप्लाई किया होगा तो आप उसका स्टेटस कैसे देख सकते है. तो आईये जानते है की check ration card status.

  • सबसे पहली आपको Ration card status check करने के लिए. एक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • http://mahafood.gov.in/website/english/home.aspx
  • ये Website Maharashtra की है आप अपने राज्य की भी वेबसाइट पर देख सकते है
  • आपको सिर्फ Fcs.आपका रज्य और .in डालकर गूगल पर सर्च कर लेना है आपके राज्य की वेबसाईट आ जाएगी
  • उस वेबसाइट पर जाकर आपको Eligibility of NFSA पर क्लिक कर लेना है.
  • अब दूसरा पेज खुलते ही आपको उस पेज पर आपके राज्य का नाम और आपका जिला चुनना है.
  • सबमिट करने के बाद दुसरे पेज पर आपको ग्रामीण शेत्र की इनफार्मेशन देखाई देंगी
  • अगर आप शहरी शेत्र से है तो आपको उसमे जाकर शहरी शेत्र को सिलेक्ट करना होगा.
  • उसे सिलेक्ट करने के बाद आपको अगले पेज पर अपने इलाकेके दुकान दारो के नाम आ जयेगे.
  • उसी में आपको गृहस्ती की सूचि मील जाएगी.
  • उसमे आपको अपनि कैटीगिरी चुननि होगी.
  • उसे सेलेक्ट करते है अगले पेज पर सभी राशन कार्ड धारक के नाम आ जयेगे.
  • अगर उसमे अपका नाम होगा तो अपका Ration Card बन गया है.
  • इस तरह आप अपना Ration Card status check कर सकते है.

आशा करता हु आपको हमरी पोस्ट अच्छी लगी हो. अगर आपको अच्छी लगी तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. आज के इस लेख में मैने आपको. राशन कार्ड कैसे निकाले – How to apply ration card – check ration card status. बारेमें बाताया. इस पोस्ट को आप अपने परिवार वालो के सात शेयर करके हमारी मदद करे. और अगर आपको कोई सुझाव देना हो तो आप. कमेंट सेक्शन में या फिर हमारे सोशल मीडिया पेज या email पर. अपना सुझाव डाल सकते है. हमारी पोस्ट पड़ने के लिये दिल से धन्यवाद मिलते है अगली पोस्ट में.

यह भी पढ़े :- Nikshay Poshan Yojana: इलाज के लिए हर महीने मिल रहे हैं पैसे, अभी आवेदन करें