pcs full form in hindi – दोस्तो pcs यानी की Provincial Civil Service होती है. आगे हम PCS के लिए योग्यता, उम्र कितनी होनी चाहिए.
और pcs की salary कितनी होती है सारी बातें जानेंगे इस पोस्ट में तो आइए जानते हैं.
Pcs full form in hindi (pcs kya hota hai)
Pcs परीक्षा लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की ज्याती हैं. और जो भी छात्र इस परीक्षा में सफल होता है. उसे DSP, SDM, ARTO, BEO.
जिला अल्पसंक्य अधिकारी, Assistant commissioner, और भी कही सारे उच्च पदों पर नियुक्ति की ज्याती हैं.
PCS के लिए Qualification और Age – (PCS के लिए योग्यता)
- PCS Exam देने के लिए आपके पास किसी भी विध्यालय से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
- उदाहरण के तौर पर आपके पास BA/B.Com/BSC/BCA/BBA etc. आपके पास डिग्री होनी चाहिए.
- Percentage की बात करे तो आपको किसी भी डिग्री से पास होना जरुरी होता है.
- आप 21 से लेकर 40 की उम्र तक पीसीएस की एग्जाम दे सकते. और इसके व्यतरिक SC,ST,OBC प्रवर्ग के छात्र को 5 साल की छूट दी गई है
Pcs physical eligibility
वैसे तो पीसीएस के लिए सभी पदों के लिए शारीरिक माप दंड जरुरी नहीं है. लेकिन कूच एसे पद है जीने शारीरिक माप दंड जरुरी है.
जैसे कि पुलिस उपाधीक्षक के लिए सामान्यता 165-167cm तक लंबाई होनी चाहिए.
Pcs ki taiyari kaise kare
PCS में जो पेपर होते है जिसमे पहला Pre और दुसरा main exam और interview होता है. और जो पहला पेपर होता है जिसमे 2 subject होते है.
General Study – 200 Marks 2 Hours
CSAT (Qualifying) – 200 Marks 2 Hours.
और यह दोनो ही सब्जेक्ट Objective Type के होते हैं. और इसमें 1/3 minus marking होता है.
और अगर आप General category से है तो आपको प्री क्वालीफाई करने के लिए 200 में से 135 मार्क लाने होंगे तभी आप Pre Exam Qualified कर सकेगें.
और जो दूसरा सब्जेट हैं CSAT उसमे आपको 33% लाना जरुरी है.
अब आपको Main exam में 6 subject लेने compulsory होता है. निचे आप उन विषय के नाम देख सकते है.
- Hindi 150 marks
- Essay 150 Mark’s
- General study 1- (History) 200 Mark’s
- General study 2 – (geography) 200 Mark’s
- General study 3 – (politics) 200 Mark’s
- General study 4 – (economics) 200 Mark’s
और इन subject के आपको लेखी पेपर देने होंगे यानी कि इस एग्जाम में आपको objective नही मिलेंगे आपको पूरा पेपर अपने हाथों से लिखना होगा.
उसके बाद इस परीक्षा को पास करने के बाद आपका इंटरव्यू होता है जो की 100 Mark का होता है. अगर आप Interview में पास हो गए तो आप PCS officers के लिए चुने ज्याते हैं.
कुल मिलाकर इन सभी Exam की merit list 1600 Mark की होती है और अगर आपने इन 1600 Mark में से 1100 मार्क लाए तो आपकी नियुक्ति SDM के पद पर होती है. जनरल category के लिए.
- Pre :- 200 – Paper one 135+ Mark. Paper two 33% लाने होंगे.
- Main (6 subject) 1100 marks
- Optional (2 Subject) 400 marks
- Interview – 100 Mark’s
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप पीसीएस की तैयारी कर सकते हैं इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी.
Pcs officer ki salary kitni hoti hai
PCS officer की सुरूवाती salary 56,000 से लेकर 1,3200 तक होती हैं. और 5 साल के सर्विस के बाद यह salary 67,700 से लेकर 1,60,000 होती है.
आपके पोस्ट के अनुसार आपको salary दी ज्याती है. और सेवा के 12 साल बाद ऑफिसर की सैलरी 78,800 से लेकर 19,1500 हो ज्याती है.
PCS preparation syllabus and subject
- कृषि
- वनस्पति विज्ञान
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- प्राणि विज्ञान
- कानून
- विद्युत अभियन्त्रण
- रसायन विज्ञान
- पशुपालन
- अंग्रेजी साहित्य
- भौतिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान
- उर्दू साहित्य
- गणित
- आंकड़े
- हिंदी साहित्य
- भूगोल
- प्रबंध
- संस्कृत साहित्य
- अर्थशास्त्र
- राजनीति विज्ञान
- व्यापार
- समाजशास्त्र अंतर्राष्ट्रीय संबंध लेखा
- दर्शन
- इतिहास
- सार्वजनिक प्रशासन
- भूगर्भशास्त्र
- मनुष्य जाति का विज्ञान
- चिकित्सा विज्ञान
- मनोविज्ञान
- असैनिक अभियंत्रण
पेपर विवरण अंक
- 1 जनरल हिंदी 150
2 निबंध 150
3 सामान्य अध्ययन- I 200
4 सामान्य अध्ययन –II 200
5 सामान्य अध्ययन –III 200
6 सामान्य अध्ययन –IV 200
7 वैकल्पिक विषय – पेपर 1 200
8 वैकल्पिक विषय – पेपर 2 200
कुल (लिखित परीक्षा) 1500
आखरी शब्द
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो और हमारी यह जानकारी आपके काम आई हो.
अगर आपको इसी तरह के पोस्ट पढ़ना पसंद है तो आप notification कर ले ताकि पोस्ट डालते ही लेटेस्ट अपडेट आपके पास पहुंचे.
यह भी पढ़े :- Tbh full form in hindi|(TBH) meaning in instagram