RTGS कैसे किया जाता है?| Rtgs full form in hindi

RTGS यानी की Real Time Gross settlement यह rtgs full form है. लेकिन दोस्तो इसका इस्तमाल जमीन खरीदते समय, या किसी भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में क्यू होता हैं.

यही हम आज जानने वाले है तो आइए जानते हैं की rtgs का full form क्या है और आरटीजीएस कैसे किया जाता हैं.

Rtgs full form in hindi

आरटीजीएस यानी “रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट” लेकिन दोस्तो इसे रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट क्यू कहा जाता हैं आइए जानते हैं.

रियल टाइम मतलब जिस भी समय आपने पैसा किसी को भेजा उसी समय प्रोसेस होकर एक सेकेंड के अंदर ही आपका पैसे उस दुसरे इंसान के अकाउंट में जमा होगा.

आपको समझ नही आया तो में आपके लिए आसान भाषा में समझता है अगर आपके किसी को 10 बजे पैसे उसके अकाउंट में सैंड किया तो वह अमाउंट 10 बजे या 10 बजकर 5 मिनट के अंदर उसके अकाउंट में चला जायेगा.

RTGS कैसे करें?

आरटीजीएस भारत का सबसे फास्ट और सुरक्षित पेमेंट मेथड माना जाता हैं. RTGS हर कोई कर सकता हैं यह काफ़ी आसान है. तो आइए जानते हैं.

मान लो अगर आपका एसबीआई बैंक में खाता है और आपको एचडीएफसी बैंक में किसी को पैसा भेजना है. आप आरटीजीएस के थ्रू उसे पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

आपको बैंक में फॉर्म दिखाई देगा जिसमें कई तरह के बॉक्स होते हैं. उसे ही आरटीजीएस

फॉर्म कहा जाता है उसकी मदद से आप अपने अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं या फिर दूसरे के अकाउंट में भेज सकते हैं

RTGS से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

इसमें भी एक लिमिट है उस लिमिट पर आप पैसा नहीं भेज सकते. इसकी जो लिमिट है वहा 2 लाख रुपए की है.

यानी कि आप ₹200000 तक पैसे भेज सकते हैं कम से कम लेकिन आपको ज्यादा पैसे भेजने हैं तो इसकी लिमिट 10 या 20 लाख के ऊपर भी जा सकती है.

लेकिन यह आपके बैंक ब्रांच पर निर्भर होता है आपका बैंक ब्रांच आपके अकाउंट पर एक लिमिट लगाता है उसी लिमिट में आप पेमेंट कर सकते हैं.

RTGS और NEFT में क्या अंतर है?

इसके बारेमे जानने से पहले हम इसके फुल फॉर्म जान लेते हैं. NEFT:- National electronic fund transfer. और मैने आपको पहले ही RTGS का फुल फॉर्म बता दिया है. Real Time Gross settlement

NEFT में पैसा ट्रांसफर करने के लिए कोई लिमिट नही है लेकिन आरटीजीएस में अपको कम से कम 2 लाख रुपए तक ट्रांसफर करना ही होगा.

NEFT के फ़ायदे

  • इसके जरिए आप 1 लाख से 25 लाख तक पैसे भेज सकते है.
  • एनएफटी का समय 24 घंटे कर दिया गया है और आप महीने के 7 दिन इसका उपयोग कर सकते है
  • इंटरनेट के ज़रिए आप NEFT कर सकते हैं.
  • मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए भी आप इसे कर सकते है
  • और बैंक में फॉर्म भरकर भी कर सकते है

RTGS के फायदे

  • फास्ट मनी ट्रांसफर
  • आप 2 लाख या उससे ज्यादा की अमाउंट ट्रांसफर कर सकते है.
  • आप RTGS की मदद से पैसे सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कर सकते है

RTGS charges

  • अगर आप 200000 से लेकर 500000 तक का व्यवहार करना चाहते है तो आपको ₹25 से ₹31 तक अपको चार्ज लगेगा.
  • और अगर आप 500000 से ऊपर का ट्रांजैक्शन करोगे तो आपको ₹51 से ₹56 तक अपको चार्ज लेगेगा.
Rtgs

निष्कर्ष

आशा करता हूं की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी आज हमने बात की {RTGS} कैसे किया जाता है?| rtgs full form in hindi के बारेमें.

इसी तरह की इनफॉर्मेटिव पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो जरुर करे.

यह भी पढ़े :- Pcs full form in hindi – information about (PCS) in hindi