Term loan meaning in hindi

आज हम Term loan meaning in hindi यानी की टर्म लोन का हिंदी में मतलब क्या है. और term loan के क्या क्या फायदे हैं इसके बारेमें जानने वाले हैं तो आइए जानते हैं.

Term loan meaning in hindi

इसके मतलब यह होता है की अगर आपको बैंक लोन देती है तो उस laon की एक अवधि होती है उस अवधि में अपको laon चुकाना होता है उसे ही Term loan कहा जाता हैं.

तो आइए आगे हम जानते हैं की Term loan होता क्या है, इसके क्या फायदे हैं और टर्म लोन के कितने प्रकार होते है. टर्म लोन लेने के लिए हमे क्या करना होगा? और इस लोन को लेने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरी होगी.

Term loan क्या होता है?

यह एक सिक्योर्ड laon होता है. इस लोन को आप शार्ट पीरियड ऑफ टाइम में ले सकते है, और इसे आप हर महिने चूका भी सकते है. इस का Tenur 1 से 10 साल के लिए होता है.

जिन लोगों को नया बिजनेस शुरू करना है या आपका बिजनेस रनिंग में है लेकिन आपको बिजनेस के लिए मशीनों की जरूरी पड़ रही हैं या कैसी और चीज को जरूरत पड़ रही हैं उस समय आप Term loan ले सकते है

लेकिन यह लोन उन्ही एसेट पर मिलता है जो आपको फ्यूचर में इनकम जेनरेट कर के दे सकता है. इस लोन को लेते समय आपको लोन की पूरी रकम नहीं मिलती हैं. थोडी थोडी करके आपको मिलती है.

Term loan के फायदे

  • आप बहुत ही कम Intrest Rate पर लोन ले सकते है.
  • आपको Tax Benifit भी मिलता है.
  • आप repayment कर सकते हैं यानी की आपका जो भी बिजनेस हो अगर आपको बिजनेस के प्रॉफिट हो रहा है तो आप उस प्रॉफिट में से भी लोन चुका सकते है.
  • 1 से 2 साल का आपको Grace period भी मिलता है
  • लोन लेने एक बाद आपका इंट्रेस्ट रेट दिन ब दिन काम हो जाता हैं.

कोन कोन Term loan ले सकता हैं

  1. जो भी व्यक्ती अपना नया बिजनेस सुरू करना चाहता है वह इस लोन को ले सकता हैं.
  2. 18 साल से 65 साल का हर कोई नागरिक इस लोन को ले सकता हैं.
  3. आपके पास कोई न कोई इनकम का सोर्स होना चाहिए.
  4. Cibil Score आपक 700 होना चाहिए

Term loan के कितने प्रकार होते हैं?

दोस्तो टर्म लोन के तीन प्रकार होते है

  • Long term loan
  • Intermidiate loan
  • Short term loan

तो आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारेमे.

Long term loan

यह लोन 5 साल के लिए लिया जाता हैं. अगर आपका बिजनेस है और वह डूब रहा है तो उसे डूबने से बचाने के लिए इस लोन को लिया जाता हैं.

Intermidiate loan

इस लोन की अवधि 1 से 5 साल तक होती है. अगर आपको कुछ छोटी मोटी चीज लेनी है जैसे की घर के लिए फर्नीचर या कोई और चीज तो आप इस लोन को ले सकते हैं.

Short term loan

यदि आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है लेकिन अचानक सी आपकी बिजनेस में जरूरत पड़ने वाली मशीनें खराब हो गई है. उस समय आप इस लोन को ले सकते है.

यह लोन आपको 1 साल का उससे भी कम समय के लिए मिलता है.

Term loan लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 9 महिने पुरना बैंक का स्टेटमेंट
  • आपका बिजनेस कोनसा है उसका प्रूफ
  • पिछले वर्ष की ITR की कॉपी
  • आपके बिजनेस के मालिकाना प्रूफ
  • इन सभी डॉक्यूमेंट की आवश्कता आपको लगेगी.

यह भी पढ़े :- एसबीआई मुद्रा लोन | मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई Sbi Mudra Loan

Youtube

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको Term loan meaning in hindi और टर्म लोन के बारेमे सारी बातें बताई है.

आशा करता हूं की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो हमें कमेंट के मध्य से जरुर सूचित करें. पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.