Ek Ekad Jameen Par Kitna Loan Mil Sakta Hai आज हम इस पर चर्चा करने वाले हैं तो आइए जानते है सारी बातें विस्तार से. जमीन 1 एकड़ हो या 10 एकड़ हर किसान को लोन मिल सकता हैं. लेकिन इस लोन का लाभ लेने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान रखना जरुरी है इसलिए इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े.
Ek Ekad Jameen par kitna loan mil sakta hai
जमीन पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास (kcc card) यानी आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. इस किसान क्रेडिट कार्ड पर हर किसान 50,000 से लेकर तीन लाख तक कर्ज ले सकता है. और अगर अपके पास एक एकड़ Ek Ekad जमीन है तो आपको 30,000 तक का लोन मिल सकता हैं. यानी की 10 बीघे जमीन पर आपको 3 लाख तक लोन मिल सकता हैं.
लेकिन उस किसान को कितना लोन मिलेगा यह उसकी आय, उसकी जमीन, भूमि का क्षेत्र, पिछले साल की फसल, पर निर्भर होता है. और अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लिया तो इसका सालाना 7% ब्याज आपको देना होगा. और अगर कोई किसान लोन की रक्कम को 1 साल में जमा करता है तो उसे 3% की छूट दी जाती है. जो कि किसानों के लिए एक अच्छी बात है. अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है तो मैं नीचे आपको किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें. इसके बारेमें बताउंगा.
Ek Ekad Mein Kitne Bigha Jameen Hoti Hai एक एकड़ में कितना बीघा?
- उत्तर प्रदेश में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 27,000 वर्ग फ़ुट
- उत्तर प्रदेश में एकड़ में 1 बीघा 0.625 एकड़
- उत्तर प्रदेश में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.25 हेक्टेयर
- बिहार में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 27,220 वर्ग फ़ुट
- बिहार में एकड़ में 1 बीघा 3.025 एकड़ (Should be 0.625 एकड़)
- बिहार में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.01264 हेक्टेयर
- हरियाणा में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 27,225 वर्ग फ़ुट
- हरियाणा में एकड़ में 1 बीघा 0.25 एकड़
- हरियाणा में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.10117 हेक्टेयर
- पंजाब में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 9,070 वर्ग फ़ुट
- पंजाब में एकड़ में 1 बीघा 0.25 एकड़
- पंजाब में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.10117 हेक्टेयर
- मध्य प्रदेश में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 12,000 वर्ग फ़ुट
- मध्य प्रदेश में एकड़ में 1 बीघा 0.27 एकड़
- मध्य प्रदेश में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.2529 हेक्टेयर
- असम में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 14,400 वर्ग फ़ुट
- असम में एकड़ में 1 बीघा 0.3306 एकड़
- असम में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.13 हेक्टेयर
- पश्चिम बंगाल में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 14,348.29 वर्ग फ़ुट
- पश्चिम बंगाल में एकड़ में 1 बीघा 0.33 एकड़
- पश्चिम बंगाल में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.133 हेक्टेयर
- गुजरात में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 17,427 वर्ग फ़ुट
- गुजरात में एकड़ में 1 बीघा 0.4 एकड़
- गुजरात में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.16 हेक्टेयर
- हिमाचल प्रदेश में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 8,712 वर्ग फ़ुट
- हिमाचल प्रदेश में एकड़ में 1 बीघा 0.2 एकड़
- हिमाचल प्रदेश में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.08090 हेक्टेयर
- झारखंड में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 27,211 वर्ग फ़ुट
- झारखंड में एकड़ में 1 बीघा 3.02 एकड़
- झारखंड में हेक्टेयर में 1 बीघा 0.25 हेक्टेयर
- उत्तराखंड में वर्ग फ़ुट में 1 बीघा 6,804 वर्ग फ़ुट
- उत्तराखंड में एकड़ में 1 बीघा 0.2 एकड़
- उत्तराखंड में हेक्टेयर में 1 बीघा 1.52 हेक्टेयर
- राजस्थान में 1 बीघा में वर्ग फ़ुट 1 पक्का बीघा = 27,2251 कच्चा बीघा = 17,424
- राजस्थान में 1 बीघा में एकड़ 1 पक्का बीघा = 0.6251 कच्चा बीघा = 0.4
- राजस्थान में 1 बीघा में हेक्टेयर 1 पक्का बीघा = 0.251 कच्चा बीघा = 0.1618
किसान लोन के लिए जरूरी दस्तावेज Ek Ekad Jameen
- जमीन का नक्शा
- गिरदावरी
- जमीन की नकल
- और आपको इन दस्तावेज पर अपने पटवारी के दस्तखत लेने होंगे.
- उसके बाद आपको अपने बैंक में उन दस्तावेज को जमा करवाना होगा.
- आपके बैंक की पासबुक
- पैन कार्ड
- Aadhar card
- सभी दस्तावेज को बैंक में ले जाकर आपको अपने पैनल लॉयर के पास रिपोर्ट बनवाणी हैं.
- इन सभी दस्तावेज को बैंक में जमा करने के बाद आपको लोन मिलता है.
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
किसान क्रेडिट कार्ड आप online या offline इन दोनों ही तरीके से registration कर सकते हैं. सबसे पहले हम ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे जान लेते हैं. जिन किसान को PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ मिलता है फिलहाल वही किसान इस kcc Card को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस website पर जाना होगा
- Website पर जाकर आपको राइट साइड के तीन लाइन पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको अपनी CSC Id को डालना होगा. अगर आपको आपकी CSC Id नही पता है तो आप अपने CSC Office या फिर नजदीकी नेट Cafe पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं.
- में समझता हूं कि आपके पास CSC ID है
- आपको लॉगिन कर लेना है और लॉगिन करने के बाद आपको apply new KCC के आप्शन पर क्लीक कर देना है.
- अगले पेज पर आपको अपना आधार कार्ड डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना.
- क्लीक करते ही आपको अगले पेज पर आपकी सारी डिटेल दिखाई देगी.
- आपको नीचे नीचे आना है नीचे एक आपको ऑप्शन दिखाई देगा type of KCC उसमें आपको बताना है कि आपके पास पहले से केसीसी कार्ड है या नहीं.
- अगर आप पहली बार कैसे सीखो अप्लाई कर रहे हो तो आपको एक नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट कर देना है.
- निचे के बॉक्स में आपको पूछा जाता हैं Loan Amount के बारेमे आपको जितना लोन लेना है आपको उसपर टाइप कर देना है
- बाकी आपको अपना मोबाइल नंबर, आपका नाम डाल देना है.
- निचे कुछ पर्सनल information जैसे की आप की खेती कहां है, आप की खेती कितनी है, आपका survey number
- अगर आपको इस तरह समझ में नहीं आ रहा है तो आप वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं नीचे वीडियो की लिंक दी है.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे Benefit of kcc Card
- भारत का हर कोई नागरिक चाहे वह छोटे गांव का हो या बड़े हर कोई किसान केसीसी कार्ड को बनवा सकता है.
- किसान क्रेडिट कार्ड सीधा किसान के खाते से लिंक होता है.
- इस कार्ड के ज़रिए किसान कृषि उपकरण, खेती के लिए खाद, बीज इन सुविधाओं का लाभ ले सकता हैं.
- Kcc Card के ज़रिए किसान मस्य पालन, घरेलु रोजगार, गोट फार्मिंग आदि सेवाओं का लाभ ले सकता है.
- किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले लोन का ब्याज सिर्फ 4% होता है.
- 5 साल तक किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा होती हैं उसके बाद वह एक्सपायर हो जाता हैं. Expired होने के बाद आप फिर से नया kcc Card आसानी से बनवा सकते है.
हेक्टयर, बीघा, एकड़ क्या है? Ek Ekad Jameen
हेक्टयर | बीघा | एकड़ |
1 | 1.6 | 43560 sq feet |
2 | 3.2 | 87120 sq feet |
3 | 4.8 | 130680 sq feet |
4 | 6.4 | 174240 sq feet |
5 | 8 | 217800 sq feet |
6 | 9.6 | 261360 sq feet |
7 | 11.2 | 304920 sq feet |
8 | 12.8 | 304920 sq feet |
9 | 14.4 | 392040 sq feet |
10 | 16 | 435600 sq feet |
FAQ Ek Ekad Jameen
Q 1 बीघा जमीन पर कितना लोन?
Ans – 1 बीघा जमीन पर आपको 30,000 तक का लोन मिल सकता हैं. यानी की 10 बीघे जमीन पर आपको 3 लाख तक लोन मिल सकता हैं.
Q 8 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है?
Ans – यह loan उसकी आय, उसकी जमीन, भूमि का क्षेत्र, पिछले साल की फसल, पर निर्भर होता है.
Q एक एकड़ Ek Ekad में कितना बीघा होता है?
Ans – एक एकड़ Ek Ekad में 1.62 बीघा होता है
Also Read :- Vriksharopan Par Nibandh Likhiye वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध