Fees maafi ke liye prathna patra | फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

fees maafi ke liye prathna patra कैसे लिखें आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं। हमें कही बार स्कूल के लिए कॉलेज के लिए फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना पड़ सकता है। आप इस लेक की मदद से पत्र लिख पाएंगे तो आइए देखते हैं। letter फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र in hindi

fees maafi ke liye prathna patra

सेवा में,
श्रीमान मुख्याध्यापक जी शिवालिक पब्लिक विद्यालय,दिल्ली।

विषय :- फीस माफी के लिए प्रार्थना-पत्र

श्रीमान जी, की सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा की छात्रा हूँ। मेरे पिता जी गरीब आदमी है। वह एक गरीब किसान है। उनकी आय बहुत कम है। इस कारण वह मेरी विद्यालय की फीस देने में समर्थ नहीं है।

मैं मढ़ने में बहुत होशियार हूँ । में, अपने कक्षा में हर वर्ष प्रथम आती थी हूं। मैं खेल – कूद और अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेती हूँ। इसलिए कृप्या करके, आप मेरी इस वर्ष की फीस माफ कर दो।

आपका छात्र –
दिनांक –

फीस माफी के लिए पत्र Class 1

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय रेड रोज पब्लिक स्कूल सैदपुर गाजीपुर

विषय :- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं आपके विद्यालय का कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। मेरी पिताजी किसान है और हमारी आजीविका उन्ही की कमाई से चलती है। इस वर्ष फसल खराब होने से आर्थिक स्थिती खराब हो गयी है। जिस कारण मेरे पिताजी मेरी विद्यालय की फीस देने में असमर्थ है में है।

मैं अपनी कक्षा का कर्मठ विद्यार्थी हूँ। हर वर्ष कक्षा में प्रथम आता हूँ । मेरा व्यवहार सभी के साथ अच्छा है। मैं खेल-कूद और अन्य प्रतियोगिताओं में भी रुची लेता हूँ । अतः मेरे परिवार की आर्थिक स्थिती को दिखते हुए आपसे निवेदन है कि मेरी इस वर्ष की फीस माफ करने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रंहुगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
आशीष कुमार
कक्षा – 1

प्रधानाचार्य को फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,एम.जी. रोड आगरा ।

विषय :- फीस माफी के सम्बन्ध में ।

महोदय,
‘सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र हूँ । मैं एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता हूँ । मेरे पिता एक निजी कम्पनी में काम करते हैं और उनकी तनख्वाह से ही हमारे परिवार का खर्च चलता है ।

परन्तु पिछले कुछ महीनों से मेरे पिताजी का स्वास्थ ठीक नहीं है। जिसके कारण वह एक महीने से काम पर नहीं जा पा रहें हैं । मेरी माता छोटा-मोटा काम कर के घर का खर्च चला रही है।

महोदय
‘मैं आगे भी पढ़ना चाहता हूँ तांकि पढ़ – लिखकर अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम हो सकू। अत: मेरा आपसे निवेदन हैं कि मेरे परिवार की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेरा विद्यालय का मासिक शुल्क माफ किया जाए। मैं सदैव इसके लिए आपका आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम : विशाल शर्मा
कक्षा : 10 A
रोल नम्बर: 7

फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र Class1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

सेवा में
श्रीमान प्राचार्य महोदय, शासकीय उ. मा. विद्यालय, रायसेन

विषय : शाला शुल्क – मुक्ति हेतू ।

महोदय,
निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा – 10वीं का नियमित छात्र हूँ । मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है । जिसके कारण मेरे परिवार की अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति भी ठीक तरह से नहीं हो पाती है। लेकिन मैं अपना अध्ययन जारी रखना चाहता हूँ । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मेरे शाला शुल्क को माफ करने की कृपा करें। मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा ।

धन्यवाद

दिनांक :—

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने देखा Fees maafi ke liye prathna patra | फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र। के बारेमे जाना अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर ज़रूर करे।

इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमे फॉलो कर सकते हैं।

3 thoughts on “Fees maafi ke liye prathna patra | फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र.”

यह भी पढ़े :- Tbh full form in hindi|(TBH) meaning in instagram

छुट्टी पर एप्लीकेशन लिखने का सबसे आसान तरीका Chutti Par Application Hindi Mai

Join Telegram