स्कूल में पढ़ाने हेतु आवेदन पत्र – how to write application for teacher job in school in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम how to write application for teacher job in school in hindi. में जानने वाले हैं। जो टीचर हे जिन्हें पढ़ने का अच्छा खासा अनुभव है और वह पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाए इस संबंध में लिख रहा हूं। नीचे दिए गए स्कूल में पढ़ाने हेतु आवेदन पत्र को आप कॉपी करके अपने गांव का नाम आपको जिस स्कूल में पढ़ाना है उस स्कूल का नाम और आपके दस्तावेज लगाकर आप उस पत्र को उस स्कूल में भेज सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्कूल में पढ़ाने हेतु आवेदन पत्र – how to write application for teacher job in school in hindi

Application for teacher job in school in hindi

सेवा में
श्रीमती प्रधानाचार्य जी.
विद्यालय का नाम
विद्यालय का पता

विषय : गणित के शिक्षक हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,
सविनय निवेदन यह हैं कि हिन्दुस्तान समाचार पत्र में आपके विद्यालय द्वारा गणित शिक्षक के पद हेतु विज्ञापन मे प्रकाशित किया गया या उसी के संदर्भ में मैं इस पद के लिए आवेदन करने का इच्छुक हूँ। मेरा नाम अनाया हैं और मैं गणित विषय मे पोस्ट ग्रेजुएट हू।

मुझे गणित विषय पढ़ाने का 4 वर्षो का अनुभव हैं और मेरा पढ़ाने का तरीका एकदम सरल और नवीनतम हैं।

अतः आपसे निवेदन हैं कि आप मेरे प्राथना पत्र स्वीकार करे और मुझे अपने विद्यालय में पढ़ाने का अवसर प्रदान करें, मैं आपका बहुत-बहुत अभारी रहूँगी।

धन्यवाद :
आपका नाम :
दिनांक :

Simple Application For Teaching Job In Hindi

सेवा में,
श्री मान प्रधानाचार्य महोदय गुड विल हाईस्कूल मुंगेर

बिषय:- हिन्दी के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि दैनिक जागरण समाचार पत्र मे 2 अगस्त को हिन्दी के के लिए विज्ञापन में प्रकाशित किया गया था उसी के संदर्भ में मैं आपसे हिन्दी शिक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ।

मेरा नाम सुमन कुमार सिंह है और मैं वर्तमान में कोचिंग संस्थान मे हिन्दी के शिक्षक के पद पर कार्यरत हूँ। मुझे हिन्दी बिषय पढाने का 6 साल का अनुभव है। मेरे द्वारा पढ़ाये गये विद्यार्थी आज सरकारी और प्राइवेट संस्थाओ में उच्च पदो पर कार्यरत है।

मै नवीतम और सरल पद्धति द्वारा विद्यार्थिओ को पढाता हूँ जिसमे कम समय मे विद्यार्थी अधिक ज्ञान प्राप्त कर पाते है मेरा बायोडाटा मैने इस प्रार्थना-पत्र मे संलग्न किया है।

अतः मैं आशा करता हूँ कि आप मुझे अपने विद्यालय मे पढाने का अवसर देंगे। मेरा यह आग्रह स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत अभारी रहूँगा।

धन्यवाद
सुमन कुमार सिंह
मोबाईलनं…
दिनांक…

यह भी पढ़े :- टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखें Tc application hindi

Private school me job ke liye application

teacher job
teacher job In Hindi

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल का नाम,
पता,

विषय: केमेस्ट्री के शिक्षक हेतु प्रार्थना पत्र,

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन इस प्रकार हैं कि अमर उजाला समाचार पत्र में आपके विद्यालय द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2021 को केमेस्ट्री शिक्षक के पद हेतु विज्ञापन में प्रकाशित किया गया था उसी के संदर्भ में मैं इस पद के लिए आवेदन करने का इच्छुक हूँ।

मेरा नाम केमेस्ट्री ‘विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ। मुझे केमेस्ट्री विषय पढ़ाने का 4 वर्षो को अनुभव हैं और मेरे द्वारा पढ़ाये गए विद्यार्थी आज अपने अपने कार्य क्षेत्र में सफल हैं।

मेरा पढ़ाने का तरीका एकदम सरल और नवीनतम हैं।मेरा बायोडाटा मैंने इस प्रार्थना – पत्र के साथ संलग्न किया हैं। अत: आपसे निवेदन है कि आप मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करे और मुझे अपने विद्यालय में पढ़ाने का अवसर प्रदान करें, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा,

धन्यवाद
दिनांक :
विनीत,
आपका नाम

स्कूल में पढ़ाने हेतु आवेदन पत्र

प्रति,
मा अध्यक्ष महोदय
शैक्षिक संस्थान का नाम
पता
दिनांक

विषय – शिक्षक पद हेतु आवेदन पत्र ।

आदरणीय सर/ मॅडम,

मुझे कुछ अखबारों के माध्यम से पता चला कि आपकी शैक्षिक संस्थान विभिन्न पदों के लिए कल से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही हैं। मुझे पता चला कि हिन्दी शिक्षक पद के लिए १० पद खाली है। मेरे पास योग्य शैक्षिक योग्यता और अनुभव भी हैं, इसलिए मैं इस पद के लिए आवेदन कर रहा हु।

मैने (विश्वविद्यालय का नाम) इस विश्वविद हिन्दी विषय में एम.ए. किया हैं और उसी विश्वविद्यालय से बी.एड किया हैं। मैंने लगभग २वर्षों तक एक शैक्षिक संस्थान में हिन्दी के रूप में भी काम किया हैं।

आशा करता हूं कि आप मुझे इस पद के लिए उचित पात्र समझेंगे और मुझे आपकी संस्थान में सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पद के लिए आवश्यक दस्तावेज इस आवेदन के साथ भेज रहा हूं।

जोडे हुए दस्तावेज – १)…………
२)…………

आपका विश्वासी
(आपका पूरा नाम)
(पता)
(मोबाईल नंबर)

how to write application for teacher job in school in english

To.
The Principal. Bharti Public school Ranchi,
Subject: Application for teaching Job.
Respected sir/Madam,

I am applying for a teaching position in your school. I have completed my post graduation M.com from Ranchi university. I have also done my B.Ed from Samarpandeep college. Ranchi. I am very hardworking and dedicated to my Work.

So, I would like to use my Skills in your school kindly accept my resume. If you find me eligible for this on given post you can connect with me on below mentioned details. Therefore, it is

requested to sir to accept this applicatio of mine. For which I shall be grateful to you.

Your obediently,
Name:
Address:
contact No:

teacher job application

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको सचमे अच्छी लगी है तो प्लीज हमारे बाकी पोस्ट को भी एक बार देख लेने आपको इन्फॉर्मेशन का भंडार मिल जायेगा।