टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखें Tc application hindi

Tc application hindi नए स्कूल में दाखिला कराने के लिए कही सारे लोगों को tc के लिए application hind में लिखना होता है । लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता है कि टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखें। tc application in hindi इस पोस्ट को पढ़ते ही आपको फटाक से टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखते आयेगा तो आइए जानते है tc application hindi.

Tc application hindi

सेवा में,
‘श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
नैरनल हाई स्कूल,
किशनगंज, बिहार

विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,
‘सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ। श्रीमान मेरे पिताजी एक कम्पनी में कार्यरत है। कम्पनी वाले मेरे पिताजी को भोपाल ट्रान्सफर कर रहे हैं, अब मैं, वहीं रहकर अपना अध्ययन जारी रखूँगा | मैने विद्यालय की पूरी फीस जमा कर दिया है।
प्रमाण पत्र देने की कृपा करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,

रंजन कुमार,।
दिनांक कक्षा – 8वीं
रोल न:

Tc application कैसे लिखें

सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,
क ख ग़ विद्यालय,
जयपुर, राजस्थान

विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी का जयपुर से बीकानेर स्थानांतरण हो गया है। आर्थिक दशा ठीक न होने से मुझे भी उनके साथ बीकानेर में ही अध्ययन करना पड़ेगा इस कारण अब मैं आपके विद्यालय में अध्ययन करने में असमर्थ हूं।

अतः प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र प्रदान कर अनुग्रहित करें मेरी ओर विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं रहता है।

स्थानांतरण प्रमाण पत्र का निर्धारित शुल्क जमा करा दिया है पिताजी के स्थानांतरण पत्र की प्रतिलिपि अवलोकनार्थ संलग्न है।

धन्यवाद

दिनांक : …./…/20…
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा 10

TC (Transfer Certificate) in English

To, Date-
The Principal,
School Name
Place, State

Subject: Application for School Leaving Certificate

Respected Sir,
The humble request is that I am a Class X student of your school. My father is a government teacher. But now my father is transferring to Delhi. From now on, all our family members will now live in Delhi, my studies will also be from the same . That is why I need a transfer certificate.

I have completed all the school fees and consulted the teachers for further studies.

So please kindly give me school leaving certificate. I shall be thankful to you for this.

Yours Truly,
Md Ainain Hassan
Class : 10 ‘A

टीसी की एप्लीकेशन 12वीं क्लास

Tc application hindi
Tc application hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय, “भारतीय विद्या मंदिर, सैदपुर गाजीपुर,
विषय :- स्थांनातरण के लिए प्राथना पत्र,

महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम सुमित कुमार हैं। मैं आपके विद्यालय का दवीं का छात्र हूँ। मुझें दुसरे विद्यालय में दाखिले के लिए स्थांनातरण प्रमाण पत्र की अवश्कता हैं।
अंतः श्रीमान् से प्रार्थना हैं कि
आप मुझे स्थानतरण प्रमाण पत्र देने का कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा अभारी रहूँगा|

दिनांक :
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:
वर्ग:
क्रमांक:

मैं स्कूल से टीसी को पत्र कैसे लिखूं?

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय रेड रोज पब्लिक स्कूल सैदपुर गाजीपुर
विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आलोक कुमार है। मैं आपके विद्यालय का दसवी का छात्र हूँ ।
मुझे दुसरे विद्यालय में दाखिले के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है । अतः श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहुगा ।
दिनांक 08/06/2024

आपका आधाकारी छात्र
नाम-
कक्षा-

TC ka Full Form kya hota hai?

TC का फुल फॉर्म Transfer Certificate होता है। इसे हिन्दी मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते हैं।

निष्कर्ष
दोस्तो में आशा करता हूं की आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने के लिए मिला होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर ज़रूर करे

यह भी पढ़े :- Vriksharopan Par Nibandh Likhiye वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

टीसी के लिए एप्पलीकेशन कैसे लिखे ?

टीसी के लिए एप्पलीकेशन स्कूल या कॉलेज मे कैसे लिखे यह जानकारी आपको ऊपर इस लेख मे सविस्तार से बताई गई है आप ऊपर पूरी जानकारी इस लेख मे देख सकते है।

स्कूल टीसी को हिन्दी मे क्या कहते है ?

स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि मे टीसी ( T.C ) को Transfer Certificate ( स्थानांतरण प्रमाण पत्र ) कहते है। किसी व्यक्ति का एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला होने पर उसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया जाता है या कोई विधार्थी एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज मे एडमिशन करवाता है तो उसे भी एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया जाता है इसे ही टीसी कहते है।

TC ka Full Form kya hota hai?

TC का फुल फॉर्म Transfer Certificate होता है। इसे हिन्दी मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते हैं।

स्कूल टीसी को हिन्दी मे क्या कहते है ?

स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि मे टीसी ( T.C ) को Transfer Certificate कहते है। और हिंदी में इसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाता है।