दोस्तो आज हम Pfms full form in hindi और Pfms योजना क्या है. सारी information आज के इस पोस्ट में जानने वाले हैं. तो आइए जानते हैं.
Pfms full form in hindi
दोस्तो pfms का full form The Public Financial Management System (PFMS) होता है.
दोस्तो pfms की स्थापना 2016 में भारत सरकार ने की. Pfms की मदद से केंद्र सरकार सीधा लाभार्थी के खाते में पैसे जमा करती है.
और यह पैसे सीधा भारत सरकार के खाते से लाभार्थी के Bank account में जमा करती है. इससे fraud के मामले काफ़ी कम होते हैं.
Pfms final minister और planning commission के साथ मैं मिलकर काम करती है
लाभार्थी के Bank में राशि डालने की सुरूवात 2013 से सुरु हुई. और 2013 से इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Pfms से सीधा लाभार्थि के bank account में पैसा जानें की वजह से. भ्रष्टाचार काफ़ी कम हुवा है.
पीएफएमएस क्या है और pfms काम कैसे करता है
दोस्तो pfms एक website है जो कि सरकार चलाती है. इस website में भारत के हर एक नागरिक की डिटेल मौजूद है.
इसे हम software भी कह सकते है जिसके ज़रिए सरकार लाभार्थी के Bank account में उनकी मिली राशि और subsidy जमा करती है.
इन सभी लोगो के deta को updated planning commission देखता है
अब आप सोच रहे होंगे की यह updated planning commission क्या है. तो में आपको बता दु की. यह लोगो जिन लाभार्थी को योजना या सब्सिडी का लाफ मिलता है.
उन लोगों की updated planning commission लिस्ट बनती है. और केंद्र सरकार के तहत लाभार्थी लोगो को राशि प्रदान करती है.
PFMS login kaise kare (pfms registration)
दोस्तों सिरूवत में हमने पीएमएस क्या है. और कैसे काम करता है जान लिया. अब जानते है की PFMS login कैसे करे ये जान लेते है.
- सबसे पहले हमे pfms registration करना होगा. उसके लिए हमे https://pfms.nic.in इस website पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको login के option पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अगले पेज पर एक आप्शन दिखाई देगा get password by unique agency code इसपर क्लीक करे.
- अब अगले पेज पर आपको unique agency code और आपकी email id डालनी होगी.
- unique agency code प्राप्त करने के लिए आपको एक बार फिर दूसरे tab pfms के website पर जान होगा.
- Website के होमपेज पर आपको Manage register agency का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब आपको scheme select करनी होगी उसके बाद आपको 2351 सर्च करना होगा.
- अब scheme select करने के बाद आपको अपना State और district सिलेक्ट करना होगा.
- Search करने के बाद आपको अपना state देखाई देगा उसके आगे आपको आपका unique agency code देखाई देगा.
- अब फिर से वापस आना है और आपका e-mail और unique agency code. को डाल देना है
- और captcha fill करके आपको Submit कर देना है. उसके बाद आपके email पर एक password और नया ईमेल आएगा
- उसकी मदद से आप PFMS login कर सकते हैं. इस तरह आप pfms का लॉगिन प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़े :- RTGS कैसे किया जाता है?| Rtgs full form in hindi
Full form Bank List
कही सारी बैंक है जो pfms के साथ instigate है. तो आइए जानते हैं how many banks are integrated with pfms
300 सो बैंक pfms के साथ integrated है. और वो कोंनसी बैंक है आइए जानते हैं उनके नाम
– Abu Dhabi Commercial Bank
– Allahabad Gramin UP Bank
– Allahabad Bank
– Axis bank
– Andhra bank
– Andhra Pragathi Grameena bank
– Bank of Maharashtra
– Bank of Bahrain and Kuwait
– Bank of Baroda
– Bank of India
– Bassein catholic co-op.bank ltd.
– Bombay mercantile co-op.bank ltd.
– Canara bank
– Catholic Syrian bank ltd.
– Central bank of India
– Citibank
– City union bank ltd
– Corporation bank
– Dcb bank limited
– Dena bank
– Deutsche bank
– Dhanlaxmi bank ltd
– HDFC Bank
– HSBC
– ICICI bank
– IDBI bank
– Indian bank
– Indian overseas bank
– Indusind bank limited
– Jharkhand Gramin bank
– Kotak Mahindra bank
– Madhya Bihar Gramin bank
– Manipur state co-op.bank ltd.
– New India co-operative bank ltd
– NKGSB co-op bank ltd
– Oriental bank of commerce
– Punjab and Sind bank
– Punjab National bank
– RBL bank
– South Indian bank
– Standard chartered bank
– Syndicate bank
– State bank of India
– Svc co-operative bank ltd.
– Tamil Nadu mercantile bank ltd
– The cosmos co-operative bank ltd.
– The federal bank ltd
– The Jammu and Kashmir bank ltd
– The kalupur commercial co. op. bank ltd.
– The Lakshmi Vilas bank ltd
– The Saraswat co-operative bank ltd
– The Thane Janata Sahakari bank ltd
– UCO bank
– Union Bank of India
– United bank of India
– Vijaya bank
– Yes bank ltd
Pfms subsidy
Pfms द्वारा कोन कोंसी सब्सिडी मिलती है और इसका कोन कोन लाभ ले सकता हैं आइए जन लेते हैं.
- pfms द्वारा students को scholarship का लाभ मिलता है.
- प्रधान मंत्री आवास योजना की राशि और कही सारे लाभ आपको pfms द्वार मिलता है
- गैस और सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी आपको मिलती है.
- mgnrega तहत जो लोग काम करते है उन्हें इस माध्यम से पैसे मिलते हैं.
- ज्यादा उम्र वाले लोगो को पेंशन का लाभ मिलता है.
- पीएफएमएस के द्वार आपका कर्ज माफ कर दिया जाता हैं.
PFMS contact Number
इस कॉन्टेक्ट नंबर के ज़रिए आप अपने सवाल pfms को पूछ सकते है
Toll Free Number | 1800 118 111 |
Email ID | helpdesk-pfms[at]gov[dot]in |
Pfms FAQ
पी एफ एम एस का फुल फॉर्म क्या हुआ?
The Public Financial Management System (PFMS) होता है.
पी एफ एम एस योजना क्या है?
Pfms की मदद से केंद्र सरकार सीधा लाभार्थी के खाते में पैसे जमा करती है.
और यह पैसे सीधा भारत सरकार के खाते से लाभार्थी के Bank account में जमा करती है. इससे fraud के मामले काफ़ी कम होते हैं.
Conclusion
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Pfms full form in hindi – Pfms योजना क्या है? इन सबकी जानकारी दी है
आशा करता हूं कि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगी है तो आप इसे अपने परिवार वालों के साथ शेयर करके हमारी मदद करें.